ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर:- जियो टावर का गड्ढा खोदकर छोड़ दिया काम में अब तक प्रगति नहीं।

जियो टावर का गड्ढा खोदकर छोड़ दिया काम में अब तक प्रगति नहीं।


पहाड़ी ग्राम पंचायत सेंदुरखार के आश्रित ग्राम बांगर में जियो टावर लगाए जाने के जेसीबी से गड्ढा खोदे कई माह बीत जाने के बाद भी कार्य में प्रगति नहीं है। गड्ढा में कभी भी कोई हादसा होने की आशंका है साथ ही ग्राम एंव क्षेत्रवासियों को टॉवर लगने का बहूत बेसब्री से इंतज़ार है क्षेत्र की जनपद सदस्या श्रीमती फुलबाई सुंदर मरावी ने मांग किया है कि जल्द से जल्द टावर निर्माण कार्य पुरा कराया जाए ताकि जनसंपर्क की सुविधा मिल सके।