ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया कुकदूर:-साल भर पुराने मोटर सायकिल चोरी के प्रकरण को सुलझाने मे मिली कुकदुर पुलिस को सफलता।

साल भर पुराने मोटर सायकिल चोरी के प्रकरण को सुलझाने मे मिली कुकदुर पुलिस को सफलता

चोरी की गई मोटरसाइकिलCD110 कीमती 60000/-मध्यप्रदेश के पाटन गढ़ी से बरामद

ग्राम गुड़ा थाना कुकदुर से किया गया आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कबीरधाम डॉ लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधी. श्रीमती मनीषा ठाकुर के द्वारा जिला कबीरधाम के सभी थाना प्रभारियों को विगत वर्षों के लंबित चोरी के प्रकरणों को तत्काल यथासंभव प्रयास कर निराकरण करने का निर्देशन दिया गया था इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री एनके वेंताल के मार्गदर्शन में नवनियुक्त थाना प्रभारी श्री मुकेश सोम के द्वारा थाना कुकदुर के चोरी के प्रकरणों के पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया था इसी कड़ी मे अपराध क्र 20/2021धारा 379 भा द वि मे ग्राम रवनगुड़ा से मलकछरा जाने वाले रास्ते के बीच में चोरी किए गए मोटरसाइकिल होंडा CD110 नम्बर CG09JH9537 के पता तलाश हेतु स उ नि चिंताराम देशमुख प्रधान आर 170 बालकदास आर 374 अमित ठाकुर को रवाना किया गया जिन्होंने चोरी हुए उक्त मोटरसाइकिल को मध्य प्रदेश के पाटनगढ़ी थाना गाढ़ासराई जिला डिंडोरी से बरामद की गई है l विदित हो कि उक्त प्रकरण में ग्राम सरगढ़ी से खुड़िया की ओर निर्माणाधीन सड़क के ठेकेदार श्री विनोद अग्रवाल के कर्मचारी की मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 20/2021धारा 379 पंजीबद्ध कर जांच में विवेचना में लिया गया था लगभग 01 वर्ष बाद आज पुलिस को सूचना मिली कि गुड़ा निवासी लक्ष्मण पिता सुखराम यादव उम्र 32 वर्ष उक्त बाइक को चोरी कर अपने रिश्तेदारों को एमपी में चलाने के लिए दिया है सूचना पर कुकदुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एमपी से चोरी गए मोटरसाइकिल को और ग्राम गुढ़ा से चोरी के आरोपी लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है उक्त कार्य में स उ नि चिंताराम देशमुख प्रधान आरक्षक 170 बालक दास आरक्षक 374 अमित ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page