पंडरिया कुकदूर:-जिला जनपद सदस्य ने बच्चों को किया पूस्तक एवं गणवेश वितरण मिडिल स्कूल पोलमी में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव।

जिला जनपद सदस्य ने बच्चों को किया पूस्तक एवं गणवेश वितरण मिडिल स्कूल पोलमी में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव।

आज 16 जून को पूरे छत्तीसगढ़ में नये शैक्षणिक सत्र को शाला प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में मिडिल स्कूल पोलमी में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्या क्षेत्र क्रमांक 1श्रीमती
सुमिर पुसाम जिला कबीरधाम,जनपथ सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 कृष्णा पुसाम व आगरपानी के सरपंच दिनेश गढ़ेवाल शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए। नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को गुलाल लगाकर मीठा खिलाकर उन्होंने अभिनंदन किया एवं उन्हें पूस्तक एवं गणवेश वितरण किया साथ ही बच्चों को अपने आशीर्वचनों से उनका उत्साहवर्धन किया और मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का संदेश वाचन किया गया।
अवसर को यादगार बनाने जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सुमिर पुसाम के द्वारा आम का पौधारोपण, जनपद सदस्य
कृष्णा पुसाम के द्वारा नीम का पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक राजेंद्र नेताम, संकुल समन्वयक अशोक पाण्डेय, शिक्षक महेश उइके, राकेश सोनी, द्वारिका चंद्रवंशी,पुनमचंद ठाकुर उपस्थित रहे।

