पंडरिया के पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया..विकाश कार्यों का लिया जवाब
पंडरिया के पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया..विकाश कार्यों का लिया जवाब
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया कवर्धा: पंडरिया में एक दिवसीय चक्काजाम और धरना प्रदर्शन के दौरान, पंडरिया नगर पालिका परिषद के मुख्य अधिकारी ने पार्षदों की मांगों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद पंडरिया में विकास कार्यों को गति देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सभी कार्यों को नियमों के अनुसार और पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।
मुख्यनगर पालिका अधिकारी ने अधिकारी ने आगे कहा कि शासन से स्वीकृत अधोसंरचना मद, 14वें वित्त, 15वें वित्त, पार्षद निधि और अन्य मदों में स्वीकृत सभी कार्य नियमों का पालन करते हुए गुण-दोष के आधार पर किए जा रहे हैं, जो विधि के अधीन हैं।
इस दौरान, पंडरिया के पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और नगर पालिका परिषद के मुख्य अधिकारी से जवाब मांगा। पार्षदों की मांगों का समाधान निकालने के लिए नगर पालिका परिषद प्रतिबद्ध है। लेकिन जनहित और भ्रष्टाचार मुक्त मंशा से किया जाए कार्य जो नगर वासियों को समुचित ढंग से लाभ प्राप्त हो सके।