ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया : संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का भव्य समारोह के साथ कामठी में सम्पन्न

पंडरिया : संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का भव्य समारोह के साथ कामठी में सम्पन्न


टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : पंडरिया -: संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा मुनमुना संकुल अंतर्गत ग्राम कामठी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुई। इस प्रतिस्पर्धा में मुनमुना संकुल के 2000 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन का समापन आज सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कामठी की सरपंच श्रीमती पार्वती मसराम थीं, जबकि अध्यक्षता जनपद सदस्य श्री राजकुमार नेताम ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड श्रोत समन्वयक श्री राममुरारी यादव,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री द्वारिका विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री लकेश यादव, श्री पंचराम पटेल, श्री मोहितराम यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के कर कमलों माँ सरस्वती, भारतमाता एवं छ्ग महतारी के तैलीय चित्र की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ततपश्चात् अतिथियों को पुष्प कुछ भेंट कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री नेताम जी ने कहा की बच्चों के मन में बहुत सारे जिज्ञासाएं भरी रहती है और उनके मन में ललक भी रहता है परंतु उसको उसकी रुचि के अनुसार मंच नहीं मिलने के कारण पिछड़ जाता है विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया श्री एम के गुप्ता जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में एकमात्र पंडरिया विकासखंड में इस प्रकार का आयोजन किया जाना निश्चित ही बच्चों की प्रति शिक्षा के साथ कौशलात्मक ज्ञान में वृद्धि और दक्षता को प्रदर्शित करने को उत्सव के रूप में मनाया जाना एक बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है ऐसे कार्यों की जितनी प्रशंसा किया जाए वह कम है श्री नेताम जी ने मंच से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बच्चों को उन्होंने प्रश्न पूछकर बच्चों के मन में उत्साह भर दिए।

श्री नेताम जी द्वारा संकुल अंतर्गत सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती मसराम जी के द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों के उत्साहवर्धन स्वरूप राशि भेंट कर उन्हें आशीर्वचन देते हुए बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।

इस अवसर पर मुनमुना संकुल अंतर्गत सभी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस बीच अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाये गए विज्ञान मॉडल, कबाड़ से जुगाड़, रंगोली एवं चित्रकला का अवलोकन करते हुए उससे संबंधित प्रश्न किये।
समापन अवसर पर संकुल प्राचार्य रामनाथ राजपूत, संकुल समन्वयक रघुनंदन गुप्ता एवं शिक्षकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply to रघुनन्दन गुप्ता Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page