पंडरिया:-छिंदीडीह स्कूल हुआ जर्जर एक वर्ष से सभी कक्षा एक कमरे में संचालित कब होगा समस्या का समाधान।

छिंदीडीह स्कूल हुआ जर्जर एक वर्ष से सभी कक्षा एक कमरे में संचालित कब होगा समस्या का समाधान।

विकास खंड पंडरिया के संकुल केन्द्र भाकुर अंतर्गत ग्राम
पंचायत छिंदीडीह में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का
छत जर्जर होकर गिर एक वर्ष पहले ही गिर चुका है । इस कारण गांव के एकमात्र स्कूल को पंचायत भवन में
संचालित किया जाने लगा। जो कि एक वर्ष से एक ही कमरे में पांच कक्षा संचालित किया जा रहा है।
शासन द्वारा शिक्षा को बेहतर बनाने बड़े दावे किए जा रहे हैं
लेकिन अंदरूनी इलाकों में शिक्षा का मंदिर बेकार होने से
या तो बच्चों को जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करनी पड़
रही है या फिर कहीं और कक्षाएं लग रही है।
स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी नहीं दे रहे ध्यान।

पंचायत में कई प्रकार के मद से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है परन्तु जनप्रतिनिधियों के उदासीनता से
अभी तक एक वर्षों में आधा अधुरा कार्य हुआ है। काम कछुआ चाल से होने के कारण कार्य प्रगति की ना तो कोई समय सीमा है और ना ही कोई जवाबदेही। आधा हुए लेंटर कार्य में लगे सामाग्री पर ग्रामीण धनसिहं मरावी सन्तोष टेकाम सुनीत कुमार शिवप्रसाद समेलाल सहित अनेक ग्रामीण जनों ने बताया कि घटिया रेत डाला गया है और सरिया भी कम लगाया गया है। जिसका ग्रामीण विरोध भी कर चुके हैं। इसे देखने कोई इंजीनियर या जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं आते।

विभाग को जानकारी होने के बाद भी अभी तक कोई
पहल नहीं
शासन प्रशासन एवं उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी है परंतु इस समस्या के समाधान पर अभी तक कोई इसका सुध नहीं लिए हैं ऐसे में देखना यह है कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी बाहुल्य इस दुरस्थ पहाड़ी अंचल के इस समस्या को लेकर अधिकारी कब सुध लेते हैं।