पंडरिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा व किसानों ने अनुभिभागीय व अधिकारी राजस्व पंडरिया को मंझोली से बोड़तरा रोड निर्माण हेतु सौंपा ज्ञापन

पंडरिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा व किसानों ने अनुभिभागीय व अधिकारी राजस्व पंडरिया को मंझोली से बोड़तरा रोड निर्माण हेतु सौंपा ज्ञापन

कवर्धा/ पंडरिया: आज भारतीय जनता युवा मोर्चा व किसानों ने अनुभिभागीय व अधिकारी राजस्व पंडरिया को मंझोली से बोड़तरा रोड निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा के अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने बताया कि मंझोली, कोयलारी ,कापा, मजनूकापा कुम्हि ,बोडतरा होते हुए रोड बुरी तरीके से खराब हो चुका है । जिस पर आए दिन रोड दुर्घटना हो रहा है जिसे आम लोग और किसान लोग बहुत ही ज्यादा परेशान है, किसानों का कहना है कि रोड मैं बाइक तक चल पाना मुश्किल है किसानों का प्रमुख फसल की कटाई शुरु हो गई है जिसमें गन्ना ,धान शामिल है। इसे बेचने के लिए कारखाना वह मंडी जाने की जरूरत है ट्रेक्टर से ले जाना पड़ता है जिसे चला पाना अत्यधिक मुश्किल है, किसानों ने युवा मोर्चा ने चेतावनी दिया है कि अगर यह मांग पूरी होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें जनपद सदस्य उत्तरा देवी साहू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ,कुम्ही उपसरपंच चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, सरपंच कोयलारी, कापा रंजीता जांगड़े ,रामप्रसाद विक्रम लहरे, शिवचरित सिह ठाकुर, हरी साहू, सुदर्शन साहू, झयकुमार चंद्रवंशी, शत्रुहन सिह कुसराम, सुदर्शन साहू जंगमोहन चंद्रवंशी, दयालु साहू , प्रभात चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, सूरज साहू, शिकुमार साहू, बलराम साहू, लल्लू, रामचरण निर्मलकर, लोमस साहू, डालचंद साहू, उपस्थित थे।
