पंडरिया : 12वीं की छात्रा से विद्यालय द्वारा माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल..जिला कलेक्टर से किया शिकायत.. सवालों से घिरे विद्यालय


टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा/ पंडरिया : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुल्लापुर बाजार की कक्षा 12वीं की छात्रा शुभांगी शर्मा ने विद्यालय द्वारा माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत जिला कलेक्टर कबीरधाम से की है।
प्रेषित शिकायत पत्र में शुभांगी ने बताया कि वह अपने मामा के यहाँ दुल्लापुर बाजार में निवास करते हुए सत्र 2024–25 में कक्षा 12वीं की छात्रा रही है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात माइग्रेशन प्रमाण पत्र की आवश्यकता के लिए उसने विद्यालय में आवेदन किया था। विद्यालय की व्याख्याता आरती मिश्रा ने प्रमाण पत्र के लिए ₹130 शुल्क मांगा, जबकि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ₹100 ही है।
शुभांगी का आरोप है कि अतिरिक्त ₹30 की मांग पर जब उसने आपत्ति जताई तो शिक्षक द्वारा स्पष्ट कहा गया कि बिना ₹130 दिए प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा। मजबूरीवश उसने अपने मामा से ₹130 लेकर शुल्क जमा किया और प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
छात्रा ने शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि विद्यालय में अन्य विद्यार्थियों से भी इसी प्रकार अधिक शुल्क वसूला जा रहा है, जो शासन के निर्देशों का उल्लंघन है।
शुभांगी शर्मा ने जिला प्रशासन से विद्यालय प्राचार्य पर उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी छात्र को इस प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।