पंडरिया:- पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन कृषि कानून लोक सभा पास किया गया था जिससे दिल्ली के सीमा पर 100 दिनों से ज्यादा समय से किसान आंदोलन पर है ।

मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा
पंडरिया:- पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन कृषि कानून लोक सभा पास किया गया था जिससे दिल्ली के सीमा पर 100 दिनों से ज्यादा समय से किसान आंदोलन पर है । जिसके समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के सभी ब्लॉक में किसान अधिकार पद यात्रा निकालने का निर्णय लिया
। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी ने रुसे से पद यात्रा की शुरुवात कर मोहगांव डोंगरिया पांडातराई दशरंगपुर से होते हुए पंडरिया नगर में प्रवेश किया । पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों के संख्या में किसान और कांग्रेसजन पद यात्रा में शामिल हुए । रौहा में NSUI,हरि नाला के उपर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा का जोशीला स्वागत किया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । हरि नाला के पास बैलगाड़ी में सवार हो कर काले कानून और बढ़ते हुए डीज़ल पेटोल के विरोध में गांधी चौक में आमसभा कर विरोध प्रदर्शन किया ।
गांधी चौक में महिला कांग्रेस द्वारा आरती पूजा कर टिका लगाकर के जिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया । किसान अधिकार पद यात्रा 25 किलोमीटर चलकर गांधी चौक पानी टँकी के नीचे सभा में तब्दील हो गया । सभा को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े बड़े वादे किए थे जिसमें 2 करोड़ युवाओं को रोजगार ,किसान को फसल का दो गुना दाम,महंगाई दूर करने जैसे वादे आज तक पूरे नही हुए हैं जिससे साबित होता है कि मोदी सरकार झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पारस बंगानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा का राज रहा । भाजपा ने किसानों के साथ अन्याय किया । कांग्रेस पार्टी ही किसान गरीब मजदूर आदिवासियों के साथ खड़ी रहती है । भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है । सभा को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नबीन जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री व किसान पुत्र भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों का 2500 रुपये के भाव से धान खरीदी कर रहे हैं उस पर भी केंद्र की मोदी सरकार के पेट में दर्द हो रहा है लेकिन इसके बावजुद भी हमारे मुखिया वादे को पूरा करते हुए 2500 के भाव से धान खरीदी कर रहे हैं । सभा को लाल जी चन्द्रवंशी,राधेलाल भास्कर,ईश्वर शरण वैष्णव और घनश्याम साहू ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन जिला युवक कांग्रेस के महासचिव मनीष शर्मा ने किया । अंत में दिल्ली में किसान आदोंलन में शहीद हुए किसानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम में गुरुदत्त शर्मा,दिनेश कोशरिया,ललित धुर्वे, खोवाराम भास्कर,त्रिलोचन सलूजा,नंद पांडेय,जुगल पांडेय,सौकत अली,बाबूलाल साहू,डोमन मरकाम,रमेश राठौर,कन्हैया यादव,रमेश मरावी,लाल जी चन्द्रवंशी चारभाटा, सुभाष पूरी गोस्वामी,शिव अंगद, सुरेश दिवाकर,शत्रुघन चन्द्रवंशी,श्रीमती द्रोपदी भास्कर,श्रीमती पदमिनी तिवारी,श्रीमती संजू टण्डन,अशोक चन्द्रवंशी,राजेन्द्र यादव,अतुल बरगाह,पुष्कर लहँगीर,अकबर खान,शैलेन्द्र गुप्ता,रविदास मानिकपुरी,सोनू यादव,सुरजीत कुम्भकार,जलेश्वर राजपूत,अश्वनी तिवारी,रवि गुप्ता,देवा शुक्ला,प्रदीप जायसवाल,वैभव ठाकुर,आशु साहू,प्रिंस प्रताप,सुरेश ठाकुर,बाली धुलिया,टीकम शर्मा,प्रशांत राजपूत,प्रशांत परिहार,सीटू सलूजा,मुकेश गुप्ता,अमन पाटस्कर,आशीष दास गुप्ता,अनिमेष गुप्ता,नीरज सलूजा,सद्दाम खान,गोलू निर्मलकर,लव पटेल,गोपाल चन्द्रवंशी,कृष्णा नामदेव,सुरेश चन्द्राकर,पप्पू ठाकुर, संतोष चन्द्राकर,राजेन्द्र जायसवाल,चंद्रभान टण्डन,लक्ष्मण राय,राम कुमार गायकवाड़,दिलीप साहू,सुनील ठाकुर,छेदी जायसवाल,संदीप साहू,गोकुल साहू,शिव गुप्ता,रूपेश चन्द्रवंशी,संदीप गुप्ता,शेखर साहू,रामलाल चंद्राकर, नीलू शर्मा,अरमान खान,नरोत्तम यादव,विवेक जैन,सूर्या ठाकुर,हरीश यादव,मयाराम यादव,पवन मोहले,बृजेश पाठक,रोमी सलूजा, शहदील खान,नरेश धुलिया सहित बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।