पंडरिया SDM एवं CMO द्वारा सामुदायिक भवन में मीटिंग रखा गया, जिसमे जनसेवक आनंद सिंह और धीरज हुआ शामिल।


पंडरिया: मीटिंग में छोटे व्यापारियों से सम्बन्धित बातें हुई मीटिंग में सब्जी व्यापारियों को हटाने फल दुकान, पान दुकान जैसे छोटे व्यापारियों को हटाकर दूसरे स्थान पर भेजने की बात हुई, जिसका विरोध करते हुए आनंद सिंह और धीरज ने कहा कि छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा, अगर छोटे व्यापारी को परेशान किया गया तो मैं हर बार की तरह फिरसे सड़क पर उतरकर छोटे व्यापारियों के हक की लड़ाई लड़ूंगा, साथ ही आनंद ने समस्त व्यापारी वर्ग से सामूहिक मीटिंग कर यातायात समस्या के समाधान हेतु विकल्प निकलने की बात कही,और आनंद ने कहा कि नगर में संचालित सट्टा जुआ आपराधिक गतिविधियां व इससे लिप्त लोगों के ऊपर सर्वप्रथम कार्यवाही कर इस व्यवस्था को सुधारना चाहिए न कि हर बार छोटे व्यापारियों को परेशान किया जाना चाहिए। मीटिंग में व्यापारी संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पदाधिकारी संहित सभी दलों के जनप्रतिनिधि पार्षद मौजूद थे।