ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर
पंडरिया: प्रदेश पिछडा वर्ग मोर्चा कार्यसमिति सदस्य चंद्र कुमार सोनी एवं मंडल कार्य समिति सदस्य श्रीमति सुनिता सोनी के साथ धरना पर बैठे।

प्रदेश पिछडा वर्ग मोर्चा कार्यसमिति सदस्य चंद्र कुमार सोनी एवं मंडल कार्य समिति सदस्य श्रीमति सुनिता सोनी के साथ धरना पर बैठे।
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के तानाशाही रवैया एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के ऊपर बरबरता पूर्वक मारे जाने कें विरोध में एक दिवसीय घर कें बाहर धरना देकर विरोध प्रगट किया गया साथ ही साथ उनके विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गयी है ।ममता तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी ,ममता बनर्जी हाय,हाय।