पंडरिया : घर आंगन के पास जाकर उसके साथ छेडछाड व बुराकाम करने के लिए धमकी देने वाले मनचले लडके को पण्डरिया पुलिस ने सिखाया सबक

पंडरिया : घर आंगन के पास जाकर उसके साथ छेडछाड व बुराकाम करने के लिए धमकी देने वाले मनचले लडके को पण्डरिया पुलिस ने सिखाया सबक

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल ।
मंचले लडको पर पंडरिया पुलिस कस रही शिकंजा।
AP न्यूज़ : थाना पंडरिया क्षेत्राअंर्गत ग्राम बिनौरी प्रार्थिया के घर आंगन के पास जाकर उसके साथ छेडछाड व बुराकाम करने के लिए धमकी देने वाले एक मनचले लडके के विरूद्ध थाना पण्डरिया में दिनांक 19-02-2022 को अपराध क्रं. 73/22 धारा- 354,294, 506भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर जिला कबीरधाम को अवगत कराकर निर्देशन पर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन पर और थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में आरोपी प्रदीप बांधडे पिता बांधडे उम्र 30 साल साकिन बिनौरी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 को आज दिनांक 21/02/22 को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय पण्डरिया पेश कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया, एवं सउनि0 उमा उपाध्याय ,पंचराम वर्मा, आर0 प्रभाकर बन्छोर का सराहनीय योगदान रहा ।