सिविल अस्पताल खैरागढ़ में मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ।
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
प्राप्त जानकारी अनुसार सिविल अस्पताल खैरागढ़ में मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन । जिसमें जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू शामिल होकर सातवी बार रक्तदान किया। विभाग की टीम ने जनप्रतिनिधि होने साथ रक्तदान करने के लिए विप्लव साहू का अभिनंदन किया। साथ में अनिल साहू, बलीराम, उभय साहू और अन्य साथियों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव, चंद्राकर मैडम, अनीश परवेज, डब्बू वर्मा, अनिल भांडेकर, भोला साहू, डॉ योगेश साहू, सरदार गुरमीत सिंह, राम वर्मा, सरदार देंवेंद्र सिंह शामिल रहे। मेडिकल टीम द्वारा हीमोग्लोबिन और बीपी जांच पश्चात रक्तदान की प्रक्रिया अपनाई गई। रक्तदान पश्चात सभी दानदाताओं को जूस पिलाकर आभार व्यक्त किया गया।