पंडरिया पुलिस की कार्यवाही 08 जुआड़ियान नगदी रकम 2800/-रूपये व 52 पत्ती तास के साथ जुआ खेलते पकडे गये

पंडरिया पुलिस की कार्यवाही 08 जुआड़ियान नगदी रकम 2800/-रूपये व 52 पत्ती तास के साथ जुआ खेलते पकडे गये
Ap न्यूज़ : थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्रातंर्गत अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डां0लाल उमेंद सिंह व अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये के दिशा-निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार वेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी निकाल कर पंडरिया पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की मुहिम चलाई जा रही है, कि दिनांक 20/01/21 को ग्राम पंडरिया में दो अलग-अलग स्थानो पर फड लगाकर खेल रहे 08 जुआडियान 1.पिनू सिंह ठाकुर पिता राजकुमार ठाकुर उम्र 35 साल साकिन गोपीबंद पारा पंडरिया 2.नरेन्द्र आर्मो पिता फागू राम आर्मो उम्र 22 साल साकिन सवरा पारा पंडरिया 3.रामकुमार गोयल पिता गुलाब सिंह उम्र 39 साल साकिन सतीश नगर पंडरिया 4.मुकेश चटर्जी पिता रोहित चटर्जी उम्र 22 साल साकिन समरूपारा पंडरिया 5. देवा पिता सीता राम चटर्जी उम्र 33 साल साकिन समरूपारा पंडरिया 6. अजय सारथी पिता बुद्ध सिंह सारथी उम्र 26 साल साकिन गोपीबंद पारा पंडरिया 7. अनिल पिता दयाराम सारथी उम्र 29 साल साकिन गोपीबंद पारा पंडरिया 8. करन पिता भागवत सारथी उम्र 19 साल साकिन गोपीबंद पारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को मौके पर नगदी रकम 2800/-रूपये व 52 पत्ती तास के साथ जुआ खेलते पकडे गये। जिस पर 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।