पंडरिया – वार्ड क्रमांक 13 आदिवासी नवापारा विगत कई वर्षों से बिजली कि समस्या से परेशान थी, हर हमेशा दिन हो या रात बिजली सप्लाई सही से पहुंच नई पाती थीं, मैनपुरा सब स्टेशन से संचालित पाढ़ी फीडर में जुड़े होने के कारण हर दिन कुछ न कुछ समस्या आ जाती थी सब स्टेशन मैनपुरा से निकल कर मोतिमपुर से होते हुए कोशलीगोड़न बिरकोना निकलती 11 kv लाइन ,इस बीच में हर दिन कुछ न कुछ समस्या आ ही जाती जिसके कारण सही तरीके से बिजली पहुंच नई पाती थी,
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने इस विषय को पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी को अवगत करा के विधायक जी के प्रयास से आज वार्ड क्रमांक 13 आदिवासी नवापारा पंडरिया सिसोदिया नगर IPDS सब स्टेशन से निकलने वाली BSNL फ़ीडर से संचालित हो गई हैं,जिसमें 11 kv bsnl फीडर का पहला गांव आदिवासी नवापारा , सब स्टेशन से लगभग 1.5 km की दूरी में होने के कारण निरंतर बिजली सप्लाई मिलेगी.
अवैध भंडराण पर करने वाले 12 व्यापारियों से 627 कट्टा धान जब्त
Tue Nov 12 , 2024