पंडरिया कुकदुर :वनांचल क्षेत्र में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर में एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें डालामौहा से 1व सिंगपुर में 2 में से एक 5 वर्ष की एक बच्ची को कोरोना पाज़ीटिव पाया गया

कुकदुर वनांचल क्षेत्र में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप
पंडरिया कुकदूर:आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर में एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें डालामौहा से 1व सिंगपुर में 2 में से एक 5 वर्ष की एक बच्ची को कोरोना पाज़ीटिव पाया गया ग्राम महीडबरा में 1,लोखान में 1 25 वर्षीय महिला, ग्राम कुई में आज एक केश 25 वर्षीय महिला इस तरह कुई में सक्रिय 5 कोरोना पाज़ीटिव की पहचान की गई है लोगों का कोरोना पाज़ीटिव आया इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है। इस क्षेत्र में लोग कोरोना को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। डॉ.प्रसंगिना से बताया कि लोग शासन द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पालन करें, मास्क पहने, साबुन से हाथ धोये और भीड़ वाले जगह में जाने से बचें। साथ ही आसपास के सरपंच से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में लक्षण दिखाई देने पर जांच करावें।
Ap न्यूज़ बहादुर सोनी