पंडरिया: लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में प्रेसमड,जैविक खाद (खातू) लेने हेतु किसानो को करना होगा रजिस्ट्रेशन।

लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में प्रेसमड,जैविक खाद (खातू) लेने हेतु किसानो को करना होगा रजिस्ट्रेशन।

पंडरिया : जानकारी के मुताबिक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया जिला कबीरधाम के द्वारा प्रेसमड का विक्रय किया जाना है, इस हेतु कारखाना अंतर्गत समस्त सेयरधारी कृषकों को सूचित किया जाता है कि इच्छुक सेयरधारी कृषक अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 18.05.2021 से दिनांक 25.05.2021 तक दिए गए मोबाईल नंबर 9340757476,9720672903,9827567098 पर कार्यालयीन समय सुबह 11.00 से शाम 5.00 बजे तक काल कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एक टैक्टर ट्राली प्रेसमड का मूल्य जी.एस.टी सहित 800 सौ रुपये निर्धारित किया गया है और प्रेसमड लोडिंग एवं अनलोडिंग का खर्च स्वयं कृषकों के द्वारा वहन करना होगा। कृषकों द्वारा अपना नाम ,पिता का नाम, गाँव,शेयर क्रमांक, रकबा एवं मात्रा बताकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसे खाद खातू मिल सके और उपयोग करके अधिक मात्रा में फसल उत्पन्न कर सके।




