पंडरिया : हाफ नदी पूरी से सूखा..नदी में नहीं है एक बूंद पानी ..ग्रामीण परेशान,कृषि में परा दुष्प्रभाव
AP न्यूज़ पंडरिया : पंडरिया क्षेत्र की सीमाओं से गुजरने वाली हाफ नदी जो कि क्षेत्रवासियों के लिए एक वरदान से कम नहीं है ।इस नदी के तट पर स्थित अनेकों गांव हैं, जो इसी नदी के भरोसे अपना कृषि कार्य एवं अन्य कार्य करते हैं ।लेकिन माह भर से नदी पूरी तरीके से सूख गई है, जिसमें पशु धोने व स्नान करने साथ में कृषि कार्य करने पर बड़ा प्रभाव पड़ा है ।किसानों ने बताया कि नदी के जल से ही अपना सब्जी का धंधा करते थे, लेकिन जब से नदी सूख गया है तब से सब्जियों के सिंचाई के लिए पानी की समस्या देखने को मिल रहा है। जब नदी में पानी था, तो नदी के पानी से सब्जियों पर सिंचाई करते थे ,लेकिन जब से पानी सुखा गया है तब से सब्जियां एवं फसलें सूखने लगी हैं साथ में पशुओं को धोने एवं स्नान करने लायक भी पानी नहीं बचा है। ऐसे स्थिति में किसान लोग अपना सिर ऊपर करके बादलों के तरफ देख रहे हैं ताकि थोड़ा बहुत बारिश हो जाए और इस गर्मी एवं पेयजल, फसलों की सिंचाई की समस्या से समाधान मिल जाए। नदी के सूख जाने से भी बोर का पानी का स्तर कम हो चुका है जिसके कारण अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।