ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया : डोकरी घटिया मेला का आयोजन पंडरिया के पुटपुटा में स्थित डोकरी घटिया में आगर नदी के किनारे शिव मंदिर स्थापित है।

डोकरी घटिया मेला का आयोजन।
कवर्धा जिले में पंडरिया के पुटपुटा में स्थित डोकरी घटिया में आगर नदी के किनारे शिव मंदिर स्थापित है अत्यंत मनोरम दृश्य के साथ शिव मंदिर के प्रति लोगों के आस्था का के साथ ही यहां प्रतिवर्ष मांघ पूर्णिमा के दिन से तीन दिवस के मेले का आयोजन किया जाता है इस वर्ष इस आयोजन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम,कुकदुर के सरपंच राकेश डड़सेना, शिवनाथ महोबिया सरपंच दमगढ़,इंटक ब्लाक अध्यक्ष संतराम यादव, चैतराम परस्ते पूर्व जनपद सदस्य सहित अनेक गणमान्य लोग की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर मड़ई मेला का उद्घाटन किया गया।
Ap न्यूज़ : बहादुर सोनी का रिपोर्ट