पंडरिया: जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट.. माता अंगारमती की जन्म स्थली ग्राम प्रतापपुर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना किया

पंडरिया: जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट.. माता अंगारमती की जन्म स्थली ग्राम प्रतापपुर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना किया

पंडरिया, कुंडा: कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट विकास खण्ड पंडरिया अंतर्गत माता अंगारमती की जन्म स्थली ग्राम प्रतापपुर में आयोजित मेला महोत्सव मे उपस्थित होकर माता अंगारमती की पूजा अर्चना कर कबीरधाम जिला एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की तरक्की व खुशहाली की कामना किया । उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतापपुर में भव्य मेला महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या मे क्षेत्र की जनता एवं श्रद्धालुगण उपस्थित हुए। उक्त महोत्सव में मुख्य अतिथि की आसन्दी से सुशीला रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम उपस्थित हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा राम कुर्रे प्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, भरत बंशे सभापति जनपद पंचायत कवर्धा, पुरुषोत्तम निर्मलकर महामंत्री भा. ज.यु. मोर्चा कुंडा, रामफल यादव मंत्री किसान मोर्चा, श्याम टंडन वरिष्ठ समाजसेवी,जनक बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत जंगलपुर, महेश्वर साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुंडा, श्रीमती अमरीका माथुर उप सरपंच ग्राम पंचायत प्रतापपुर उपस्थित हुए। उक्त अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट जी ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रतापपुर के पवित्र भूमि को मैं सादर दण्डवत प्रणाम करता हूँ जहां पर महान संत परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के पुत्रवधु माता अंगारमती अवतरित हुए और इस भूमि पर लगातार विगत 28 वर्षों से भव्य मेला का आयोजन होते आ रहा है । श्री भट्ट जी ने बाबा गुरु घासीदास जी के महिमा का बखान करते हुए आगे कहा कि हम सब बाबा जी के आदर्शों का अनुसरण करें और उनके बताए हुए मार्ग पर निरंतर चलें तो निश्चित रूप से हमारा समाज विकास की दिशा में अग्रसर होगा, उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज की तरक्की सम्भव है अतः समाज शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े और शासन की प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेवें ।श्री भट्ट जी ने आने वाले समय में ग्राम पंचायत प्रतापपुर मेला स्थल में जिला पंचायत के 15 वें वित्त आयोग निधि से राशि 2.00 लाख रुपये के विकास कार्य कराये जाने हेतु आस्वस्त कराया ।आयोजित सभा को श्री भरत बंसे सभापति जनपद पंचायत कवर्धा, श्री सेवा राम कुर्रे प्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, पुरुषोत्तम निर्मलकर महामंत्री भा.ज.यु. मोर्चा ने भी सम्भोधित कर बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर प्रकाश डाले । उपरोक्त कार्यक्रम में सर्व श्री तोप सिंह भारती, जलेश्वर भारद्वाज,फिरंगा धृतलहरे, हरिचंद बंजारे, दिनेश भरद्वाज, रूपदास नवरंग, धरम भरद्वाज सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण जन व समाज के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थिति थे ।
