ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: ठंड का बढ़ने लगा कहर घांस और पैरावट में जमा बर्फ।

Ap न्यूज़ बहादुर सोनी: पंडरिया कुकदूर: ठंड का बढ़ने लगा कहर घांस और पैरावट में जमा बर्फ।
वनांचल क्षेत्र में ठंड बढ़ गया है आज सुबह का तापमान 7 डिग्री पर था जिसके कारण लोग अलाव का सहारा लेते दिखे सुबह के समय घांस एवं पैरावट पर गिरे ओस बर्फ में बदल गया था। हालात यह रहे कि दिन में भी अलाव जलाकर लोगों को सर्दी से बचाव करते देखा गया।
दिन में लोग धूप होने के बावजूद गर्म कपड़े पहनकर आते-जाते दिखाई दिए। शाम को पांच बजे के बाद धूप का प्रभाव कम होने के साथ ही सर्दी का असर बढऩा शुरू हो गया। हड्डी कंपाने वाली सर्दी से से बचाव के लिए लोग कई जतन करते नजर आए।चना की पत्तियां भी सिकुड़ रही है साथ ही किसानों को फसल नुकसान की आशंका होने लगी है।