AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
खैरागढ़, 21 नवंबर 2024//
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु किसानों को समिति स्तर व टोकन तुहर हांथ एप्प के माध्यम से टोकन आवेदन के लिये प्रावधान में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके तहत किसानों से टोकन जारी हेतु समिति स्तर पर टोकन आवेदन दिनांक से न्यूनतम 03 दिवस के पश्चात ही खरीदी किये जाने हेतु टोकन व्यवस्था में आवश्यक प्रावधान किया गया है तथा टोकन तुहर हांथ एप्प के माध्यम से आवेदन प्राप्त होने पर टोकन आवेदन दिनांक से न्यूनतम 07 के पश्चात ही खरीदी किये जाने हेतु टोकन व्यवस्था में आवश्यक प्रावधान करने के निर्देश जारी हुए है।
…………………