RAMP योजना के अंतर्गत ‘उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

RAMP (रेजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस) योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा ‘उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम’ का आयोजन मंगल भवन, गंडई में किया गया। कार्यक्रम में श्याम पाल ताम्रकार (उपाध्यक्ष नगर पंचायत गंडई), क्रांति ताम्रकार (पूर्व पार्षद), उमेश कुमार तिवारी (जिला परियोजना प्रबंधक, एनआरएलएम ), लीड बैंक प्रबंधक सी एस ठाकुर, SBI शाखा प्रबंधक अशोक महेंद्र, CRGB शाखा प्रबंधक श्रद्धा साहू, नगर के उद्यमी सलीम भाई मेमन और आरिफ मेमन, पीएमएफएमई योजना से जुड़े डीआरपी सूर्यांश ताम्रकार एवं स्व-सहायता समूह के लगभग 100 सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरम्भ में सहायक प्रबंधक अर्जुन साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों (एमएसएमई), महिला उद्यमियों तथा नया व्यवसाय प्रारंभ करने के इच्छुक युवाओं को योजनाओं की जानकारी देने के साथ–साथ बैंक अधिकारियों से सीधे संवाद का अवसर प्रदान करना है। इसके बाद महाप्रबंधक प्रणय बघेल ने समूह की शक्ति को रेखांकित करते हुए उत्पादों के मार्केटिंग में इसका उपयोग करने के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि शासकिय योजनाओं में ऋण प्राप्त करना पेचीदा समझा जाता हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है। इस कार्य को और सरल बनाने के लिए शासन ने सूर्यांश ताम्रकार को DRP नियुक्त किया है। सूर्यांश ताम्रकार ने भी लोगों भी आश्वस्त करते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।
एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक उमेश तिवारी ने स्व-सहायता समूहों को एक परिवार बताते हुए कहा कि परिवारजनों की भांति मिलकर कार्य करने से ही हम आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक समृद्धि का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं ।
LDM श्री ठाकुर द्वारा उद्यमियों को मार्गदर्शन देते हुए आश्वस्त किया गया कि बैंक शाखाओं द्वरा उन्हें पूर्ण सहायता की जाएगी, बशर्ते वे सभी नियमों और दायित्वों का पालन करें.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, SBI, पंजाब नेशनल बैंक तथा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र द्वारा कुल 16 स्व सहायता समूहों को 35 लाख रु. की ऋण स्वीकृति प्रदान की गई।
श्याम पाल ताम्रकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जानकारी प्राप्त होने के साथ संवाद का अवसर भी मिलता है जिससे आम जनता को बिना झिझके अपनी बात कहने की सुविधा मिलती है और आम जन को इसका लाभ जरुर प्राप्त करना चाहिए.
अंत में सहायक प्रबंधक अर्जुन साहू द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की गई।


