पंडरिया कुकदूर:-सिंगपुर में जिला स्तरीय कबड्डी ट्रायल का आयोजन।

सिंगपुर में जिला स्तरीय कबड्डी ट्रायल का आयोजन।


खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ का जिला स्तरीय बालिका कबड्डी ट्रायल खेल की नर्सरी सिंगपुर में आज 23 जून को किया गया।
जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी के आदेशानुसार जिला खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, खण्ड स्रोत समन्वयक श्री राकेश चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, धिराजी साहू, राकेश कश्यप, संकुल समन्वयक श्री रघुनन्दन गुप्ता सहित चुन्नुराम धुर्वे, कस्तूरबा विद्यालय प्राचार्य श्री ताराचंद अनंत, पीटीआई बोड़ला मोहन धुर्वे एवं सिद्धराम मंडावी सहित MS सिंगपुर संस्था प्रमुख सुश्री श्यामा मेश्राम की उपस्थिति में पूर्व माध्यमिक शाला सिंगपुर के प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी ट्रायल में जिले से 13 खिलाडियों के चयन कर राज्यस्तर की प्रतियोगिता में 16 एवं 17 आयु वर्ग के बच्चों का निर्धारित वजन, ऊंचाई तथा वर्टिकल जम्प के साथ लेफ्ट कार्नर राइट कार्नर, लेफ्ट कवर राइट कवर रेडर/ऑलराउंडर के रूप में चयनित करने इसे आयोजित किया गया है, जिसमें बोड़ला एवं पंडरिया के वनांचल के बालिकाओं का चयन किया जाएगा।