ChhattisgarhINDIAखास-खबर

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयन्ती के अवसर पर 2 से 8 सितंबर तक मद्य व नशा निषेध सप्ताह का होगा आयोजन

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

खैरागढ़ 26 सितंबर 2024// राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयन्ती के अवसर पर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों/पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिए जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
नशामुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत जन जागरूकता विकसित किया जाना है, जिसमें नशामुक्ति के पक्ष में व्यापक जनमत विकसित करने हेतु रैली, नुक्कड़ सभाएं, सांस्कृतिक कार्यकम, मानव श्रृंखला, नशापान नहीं करने का संकल्प एवं शपथ, होर्डिंग्स, ब्राण्डिंग्स, सनबोर्ड की स्थापना, शैक्षणिक संस्थाओं में व्याख्यान, विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला, भाषण, गीत, नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन, नशामुक्ति श्लोगन का दीवार लेखन, नशापीड़ित व्यक्ति से प्रत्यक्ष संवाद कर दुष्परिणामों की जानकारी देना, नशामुक्ति ब्रोशर, पाम्पलेट, साहित्य का वितरण, प्रचार रथ, एल.ई.डी. टी.वी. के माध्यम से नशापान के दुष्परिणामों का प्रदर्शन एवं प्रसारण, इलेक्ट्रानिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार आदि कार्य किया जाएगा। नशामुक्ति सम्बन्धित कार्यक्रमों को एन एमबीएऐप एवं पोर्टल में अपलोड किया जाएगा।
नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत विद्यालय, महाविद्यालय, विश्व विद्यालय, अन्य शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक स्थलों, विभिन्न समारोह आदि में नशामुक्ति पर केन्द्रित प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे नशापान करने की प्रवृत्ति हतोत्साहित हो तथा नशामुक्ति के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सके। योगाभ्यास विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में नशामुक्ति हेतु योग का भी आवश्यकतानुसार प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page