
जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के पावन सानिध्य में विशाल सत्संग व निःशुल्क नामदीक्षा का आयोजन
सभी ग्रामवासी एवं नगर वासियों को आमंत्रित किया जाता है कि आपके गांव/नगर में जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय दिव्य सत्संग प्रवचन कार्यक्रम प्रोजेक्टर /एलईडी के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है
सत्संग की विशेषता

(१) सबका मालिक एक कौन है ?
(२) परमात्मा साकार है या निराकार ?
(३) पूर्ण संत की क्या पहचान है ?
(४) सृष्टि रचना की सम्पूर्ण जानकारी हमारे सभी ग्रंथों में प्रमाण सहित ।
(५) प्रारब्ध कर्म कौन सी भक्ति विधि से कष्ट सकते हैं।
(६) हमारे शरीर मे बने कमल चक्र में निवास भगवान ब्रम्हा,बिष्णु,महेश,माता शेरावाली और श्री गणेश जी की सम्पूर्ण जानकारी।
14 जनवरी 2024
सुबह 11:00 बजे से
सत्संग स्थल – शाहिद पार्क के सामने , फुटबॉल मैदान (छुईखदान) छत्तीसगढ़
