पंडरिया:टेस्ट उपरांत दुकान खोलने का आदेश सिर्फ पंडरिया में ही क्यों, बाकी अन्य जगह क्यों नहीं?, साथ ही छोटे व्यापारियों के लिए क्या सोच रही है शासन प्रशासन – धीरज सिंह

पंडरिया:टेस्ट उपरांत दुकान खोलने का आदेश सिर्फ पंडरिया में ही क्यों, बाकी अन्य जगह क्यों नहीं?, साथ ही छोटे व्यापारियों के लिए क्या सोच रही है शासन प्रशासन – धीरज सिंह
पंडरिया :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश उपाध्यक्ष और पंडरिया व्यापारी संघ उपाध्यक्ष धीरज सिंह के द्वारा प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हुवे व्यापारियों के पक्ष में अपील की है कि वर्तमान समय में हमारे गृह जिले में प्रशासन द्वारा अलग अलग स्थानों में अलग अलग नियम बनाकर व्यापारियों के प्रती अपनी असंवेदनशील व्यवहार प्रस्तुत कर आक्रोश पैदा कर रही है, जिसमें एक तरफ कबीरधाम मुख्यालय में अलग नियम और पंडरिया ब्लाक में व्यापारियों को बिना टेस्ट के दुकान ना खोलने की बात कह कर उन्हे हर हफ्ते टेस्ट हेतु मनसिक रूप से मजबूर किया जा रहा है जो गलत बहुत गलत है, हालांकि पंडरिया के अधिकतम व्यापारी नियमों और आदेशों को मानते हुवे लगभग 80 प्रतिशत व्यापारी टेस्ट भी करवा चुके है इस विषय पर मेरी मांग है कि पंडरिया के जितने भी व्यापारी टेस्ट करवा चुके है उन्हे दुबारा टेस्ट हेतु मजबूर ना किया जाए और जिले में जो भी नियम लागू हो वो सभी जगहों के लिए हो पंडरिया के लिए अलग और अन्य स्थानों पर अलग नियम लागू ना हो और नियमों का कड़ाई से पालन भी हो।
धीरज सिंह द्वारा जिले के सभी छोटे व्यापारी जैसे ठेला, ठप्पर, सिलाई, ढाबे, सैलून, होटल, रेस्टोरेंट, फुटपाथ में दुकान लगाने वाले सभी व्यापारी, मोची एवं अन्य सभी छोटे व्यापार हेतु छूट दी जानी चाहिए क्योंकि ये भी व्यापार से ही अपने बच्चो और परिवारों का पेट भरते है, इन व्यापारियों को भी दुकान खोलने की छूट दी जाए ताकि ये अपने परिवार का पेट पाल सकें, छोटे व्यापारी भी महत्वपूर्ण व्यापारी हैं इन्हे भी हक है अतः हमारे इस अनुरोध अपील पर त्वरित कार्यवाही की जाए।
मैं जनता कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और व्यापारी संघ पंडरिया के उपाध्यक्ष होने के नाते पंडरिया के सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ जिन्होंने अपनी और सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपना दुकान खोलने से पहले अपना कोरोना जांच कराया।