कवर्धा वन मंडल में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न।
कवर्धा, 12 जुलाई 2021। कवर्धा वन मंडल में आज वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर की अध्यक्षता में सागौन प्रजाति के मानव निर्मित तथा प्राकृतिक वनों के अंदर पाए जाने वाले लीफ डिफोलिएटर तथा स्केलेटनाईजर कीटों को ट्राईकोग्रामा के माध्यम से जैविक नियंत्रण विधि पर ज्थ्त्प् जबलपुर के वैज्ञानिकों एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ के द्वारा अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी वनरक्षक, वनपाल तथा उपवन क्षेत्रपाल के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।