खैरागढ़: कलेक्ट्रेट सभागृह में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया


बिहान के अंतर्गत बैंकर्स कार्यशाला आयोजित

खैरागढ़: कलेक्ट्रेट सभागृह में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन चंद्रकांत वर्मा, कलेक्टर की अध्यक्षता में किया गया कार्यशाला में परियोजना निदेशक प्रेम कुमार पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ साथ नेशनल रिसोर्स पर्सन एस सतपथी एवं राजेन्द्र झा के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित बैंकर्स एवं NRLM कैडर्स, राज्य एनआरएलम प्रतिनिधि श्री अशोक कुमार, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, तकनीकी प्रबंधक सीएससी तथा विकासखंडों के बीपीएम एवं एरिया कार्डिनेटरों, एफएलसीआरपी को एसएचजी बैंक लिंकेज, मुद्रा योजना, ऑनलाईन लोन एप्लीकेशन महिला उद्यमी वित्तीय योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कलेक्टर के द्वारा नए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने का निर्देश प्रदान किया गया। साथ ही स्वयं इंटरप्राईज फायनेंस एवं लखपति दीदी ड्रोन दीदी पहल अंतर्गत चिन्हांकित समूह सदस्यों को नियमित रूप से बैंक लोन एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु मैदानी अमलों एवं कैडरों को निर्देशित किया गया। कार्यशाला के दौरान नेशनल स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा बैंक के कार्यप्रणाली एवं समय अनुरूप ऑनलाईन कार्यों के संबंध में बुनियादी जानकारी प्रदान करते हुये प्रशिक्षणार्थियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया।बिहान योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स एवं कैडर के सदस्यों को कलेक्टर के द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।