विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर ग्राम जिंदा के स्कूल परिसर में किया गया वृक्षारोपण

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर ग्राम जिंदा के स्कूल परिसर में किया गया वृक्षारोपण
धरती का श्रृंगार है वृक्ष – कपिल श्रीवास

कवर्धा : सम्पूर्ण विश्व में 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रकृति संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ संबंध है। प्रकृति के संरक्षण से ही धरती पर जीवन का संरक्षण हो सकता है। वर्तमान परिपेक्ष्य में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पति विलुप्त हो रहे हैं। विलुप्त हो रहे जीव-जंतु और वनस्पतियों की रक्षा का विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर संकल्प लेते हुए विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत के निर्देशानुसार प्रा.शाला एवं पुर्व मा.शाला ग्राम -जिन्दा परिसर मे विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पौधा रोपण किया गया जिसमे मुख्य रूप से कपिल श्रीवास महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कवर्धा ने कहा इस कोरोना महामारी के दौर मे पौधा लगाना बहुत जरूरी है ,सभी को आगे आकर एक पौधा लगाना चाहिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए वह वातावरण को शुध्द बनाए ,सामाजिक जीवन मे अमूल्य धरोहर वृक्ष है।उक्त कार्यक्रम मे बिसेन कौशिक सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत जिन्दा ,रोजगार सहायक शिवलाल कौशिक,पंचायत सचिव भारती साहू ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मति विणा मानिकपुरी,मंजू कौशिक,एव शिक्षक गण मनोज शर्मा,रामलाल चन्दौल,मानसिंह चन्दाकर,एव समस्त स्कूल स्टाप के उपस्थित रहें।