अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बोड़ला थाने में निरीक्षक द्वारा साल व श्रीफल से वृद्धों का किया गया सम्मान

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बोड़ला थाने में निरीक्षक द्वारा साल व श्रीफल से वृद्धों का किया गया सम्मान

बोड़ला । नगर के पुलिस थाने में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर नगर के वृद्ध जनों का सम्मान थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी सहित थाना स्टाफ द्वारा किया गया ।गौरतलब है कि स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत कबीरधाम पुलिस के द्वारा सामाजिक पुलिसिंग के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम लोगों से पुलिस के सीधे जुड़ाव को लेकर आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर नगर के थाना में थाना प्रभारी द्वारा नगर के वृद्ध जनों का सम्मान किया गया ,इस अवसर पर अपने संबोधन में नगर के निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने वृद्ध दिवस के अवसर पर नगर के वृद्ध जनों से बोड़ला को अपराध मुक्त बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा ।अपने संबोधन में उन्होंने वृद्ध दिवस मनाए जाने पर बताया कि विश्व में वृद्धों के साथ अन्याय उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य हर साल इंटरनेशनल डे आफ ओल्डर पर्सन मनाया जाता है।
इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि यह समस्त विश्व में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस यह दिन प्रत्येक परिवार के वृद्धजनों को समर्पित है। पहली बार 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग 1991 को मनाया गया था इन्हीं सब से प्रेरित होकर भारत में 2007 में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण विधेयक लाया गया था जिसमें वृद्ध आश्रम की स्थापना चिकित्सा व्यवस्था व संपत्ति की सुरक्षा का प्रावधान किया है ।
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर थाना में आयोजित कार्यक्रम में अपने अन्य संबोधन में सहायक उप निरीक्षक संतोष ठाकुर,वरिष्ठ नागरिक मनमोहन अवस्थी ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बोड़ला के सीनियर सिटीजन के साथ में चर्चा करते हुए कहा कि इस अवसर पर अपने वरिष्ठ नागरिक सम्मान करने का अवसर मिला।