पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल(भा0पु0से0)के निर्देश पर “समर्थ” अभियान के तहत नवीन कानून प्रावधानों संबंधित दी जानकारी


उच्चतर माध्यमिक स्कूल स्कूल में किया गया शिविर का आयोजन.

▶️ समर्थ अभियान अंतर्गत जागरूकता शिविर के दौरान उपस्थित शिक्षक/शिक्षिका सहित छात्र छात्राओं को नवीन कानून सहिता की जानकारी एवम ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने संबंधी दिया गया निर्देश l

▶️ नवीन कानून की जानकारी के साथ – साथ यातायात , पॉक्सो एक्ट एवम साइबर संबंधी अपराध के संबंध में दिया गया जानकारी

▶️ साइबर जागरूकता शिविर में लगभग 400 से अधिक छात्र – छात्राओं की रही उपस्थिति
▶️ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नवीन कानून संबंधी नियमों का पालन करने किया अपील
पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल (भापुसे0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय व अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले खैरागढ़ के मार्गदर्शन मे ‘‘समर्थ ’’ अभियान के तहत केसीजी साइबर सेल के द्वारा उच्चतर माध्यमिक स्कूल कामठा में शिक्षक, शिक्षिकाओं एवम 400 से अधिक छात्र - छात्राओं को साइबर क्राइम एवम नवीन कानून संहिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया l पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल (भापुसे0) द्वारा लोगो को जागरूक करने के साथ पुलिस का सहयोग करने अपील पुलिस अभियान चलाया जा रहा है.जो निरंतर जारी रहेगी.
किसी भी प्रकार से ऑनलाइन फ्रॉड होने पर नजदीकी थाना/चौकी/टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क करने हेतु निर्देश दिया गया