सडक सुरक्षा माह के चौथे दिन प्रातः यातायात खैरागढ़ द्वारा 75 ई रिक्शा चालको को यूनिक आईडी नंबर वितरण किया गया।
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
🔸 ई रिक्शा चालको को यातायात नियमों संबंधी जानकारी दिया गया.
🔸जिला केसीजी के ई रिक्शा चालकों की पहचान होगी आसान.
🔸जिला केसीजी के ई रिक्शा चालकों द्वारा समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण सहयोग किया गया.
पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के परिपत्र के माध्यम से त्रिलोक बंसल (भा पुसे) , पुलिस अधीक्षक, जिला केसीजी 0के निर्देश पर एवं नितेश कुमार गौतम , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, के मार्ग दर्शन एवं लालचंद मोहले पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ व यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में आम नागरिकोे और सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा की गंभीरता और चुनौती के बारे में जागरूक करने के लिए सडक सुरक्षा 35 वा,माह 2025 का आयोजन दिनांक 01जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक यातायात पुलिस केसीजी द्वारा किया जा रहा है। सडक सुरक्षा माह के चौथे दिन यातायात पुलिस केसीजी द्वारा आज दिनांक को राजा फतेह सिंह मैदान खैरागढ़ में 75 ई रिक्शा चालको को युनिक आईडी (गोल नंबर) वितरण कर अतिरिक्त पहिया (स्टेपनी ) फ्लैक्स का लगाया. जिसमें सर्वप्रथम शिविर में आए ई रिक्शा चालको का रजिस्ट्रेशन कर वाहन के संपूर्ण कागजात लायसेंस चेक कर आईडी नंबर वितरण किया गया.निरीक्षक शक्ति सिंह प्रभारी यातायात खैरागढ़ द्वारा सभी ई रिक्शा चालको को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए निर्देश दिये गये वाहन चलाते समय शराब का सेवन कदापि न करे रात्रि के समय हेडलाईट चालू कर वाहन चलाये, नाबालिक को वाहन चलाने न दे, वर्दीधारण कर वाहन चलाये, सवारी उतारने चढाने के समय बीच सडक पर वाहन न रोकने हेतु समझाईस दी गई, वाहन ओवरटेक करते समय हमें किन बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे हम किसी सडक दुर्घटना से बच सके एवं यूनिक कोड़ वितरण से ई रिक्शा, चालकों, अपराध, नेक चालकों की आसानी से पहचान की जा सकेगी.एक माह के इस आयोजन में जिला केसीजी मे व्यापक स्तर पर नित नए आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.उक्त कार्यक्रम में प्रधान आर.आशुतोष सिंह गन्नू लाल साहू एवं यातयात स्टाफ का विशेष रूप से योगदान रहा ल