जारी व्हाट्सअप नंबर में पौधों की मांग पर 31 जुलाई तक प्रदान किया जाएंगे निशुल्क पौधें, वितरण शुरू


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वन विभाग की ओर से 25 जून से पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत निशुल्क पौधा वितरण की शुरुआत की गई। जिला वनमंडलाधिकार विश्वेश कुमार ने बताया कि राज्य में वन विभाग की ओर से चालू वर्ष के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत 2 करोड़ 27 लाख पौधों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। रायपुर नगर निगम में इसके लिए दो विशेष वाहन लगाए गए हैं। इसके अलावा जिले की गांवों में भी पहुंच कर पौधों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रायपुर जिला को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वन विभाग की ओर से पौधा तुंहर द्वार के तहत पौधा प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत लोग अपने घर या घर के आस-पास हरियाली लाने के लिए पौधों का रोपण कर सकते है। इसके लिए लोग पौधा तुंहर द्वार 75870-11614 पर पौधों की मांग व्हाट्सअप के माध्यम से 31 जुलाई तक पौधा प्रदाय किया जाएगा। वनमंडलाधिकारी रायपुर वनमंडल ने रायपुर जिला को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर सहयोग करने की अपील की है।