अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के सस्थापक स्वर्गीय डॉ. हार्डिकर जी के पुणिथिति पर जिला कांग्रेस कार्यालय में सेवादल ने दी श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के सस्थापक स्वर्गीय डॉ. हार्डिकर जी के पुणिथिति पर जिला कांग्रेस कार्यालय में सेवादल ने दी श्रद्धांजलि

कबीरधाम। जिला कांग्रेस कार्यालय कवर्धा में सेवादल के जिला कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा जिला अध्यक्ष झरिया के नेतृत्व में सेवादल के राष्ट्रीय संस्थापक श्री हार्डिकर के पुणिथिती उन्हे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्व.श्री हार्डिकर के तस्वीर पर पुष्प व तिलक लगाकर मौन सभा आयोजित हुई
कार्यक्रम के दौरान जिले के यूवा नेतृत्व जनसेवक आनंद सिंह का सेवादल के जिलाध्यक्ष सहित जिला कार्यकारणी व जिला प्रभारी साहू द्वारा स्वागत किया गया, साथ ही जिलाध्यक्ष झरिया ने आनंद सिंह को सेवादल में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आग्रह करते हुए युवाओं को जोड़ने की बात कही।

श्री हार्डिकर जी के श्रद्धांजलि सभा के दौरान आनंद सिंह ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त कार्यकर्ताओं को संगठन में उर्चा के साथ पूरे जिले के एक एक गांव में सेवादल का मजबूत सिपाही बनाने की प्रण लिया और कहा कि अब हम सभी मिलकर सेवादल को जिले सहित प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन बनाएंगे और सभी मिलकर जल्द से जल्द एक बड़ा प्रशिक्षण जिले में करेंगे जिसमे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख पदाधिकारीयो को बुलाया जाएगा।
उक्त सभा में जिला प्रभारी साहू, जिलाध्यक्ष मुकेश झारिया, आनंद सिंह, विद्यानंद चन्द्रवंशी, मुकुंद माधव, पदुम सेन, धनुष , घनश्याम मारकंडे, रामसजीवन ध्रुवे, वाल्मीकि वर्मा, पुनाराम साहू, रामानुज श्रीवास, रमेश कुमार साहू, अरविंद नारंग, रामेश्वरी चौहान, परमिला पांडेय, चंदा जोशी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।