प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस व बाल दिवस के शुभ अवसर पर नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा संध्याकालीन कार्यक्रम का अयोजन हमारे ग्राम मडमडा में किया जाता रहा है जिसमे 22 नवंबर की शाम को मां भारती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य महा आरती का आयोजन
अतिथियों के कर कमलों द्वारा आयोजक बाल अधिकार संगठन जिला कबीरधाम (छ ग) के बैनर तले दिनांक – 22/11/2022, दिन – मंगलवार को मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – पितांबर वर्मा (अध्यक्ष) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, अध्यक्षता – देवचरण जायसवाल (अध्यक्ष) मड़मड़ा – आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, विशिष्ट अतिथि – मुखीराम मरकाम जिला पंचायत (सदस्य), श्रीमती प्रभा राधेलाल जयसवाल (सरपंच) ग्राम पंचायत मडमडा,
श्रीमती रामकुमारी सूरज वर्मा जनपद सदस्य
मान. अयोध्या जायसवाल जी (जिला समन्वयक) शिखर युवा मंच बिलासपुर, रमन सिंह ठाकुर (प्रदेश अध्यक्ष)
बाल अधिकार संगठन , पालेश यादव सांस्कृतिक प्रभारी
, शिवभजन वर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष ) बाल अधिकार संगठन एवं नेशनल यूथ नेटवर्क कोर मेंबर छत्तीसगढ़, दीपक यादव (सचिव) बाल अधिकार संगठन एवं समस्त संगठन कार्यकर्ता के तत्वधान में कार्यक्रम सफल हुआ जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए
इस शुभ अवसर पर नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की जिसमें प्रमुख लोकगीतों कर्मा , ददरिया ,सुआ ,राऊत नाच, शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटको का समावेश कर प्रस्तुत किया गया और प्रतिभागीयो ने दर्शकों का मनमोह लिया, कार्यक्रम के संचालक श्री नारद यादव और हेमंत जायसवाल जी ने भी दर्शकों का मन बहुत लुभाया पारंपरिक और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए ।
संगठन सदस्य – मानस पटेल , रुपेश यादव, पिंटू झरिया (कैमरा मैन), उप स्वास्थ्य केंद्र मड़मड़ा परिवार , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गण , सोसायटी परिवार, कुलदीप सिंह ठाकुर , अवधराम जयसवाल , जितेंद्र मानिकपुरी , सुखचैन पटेल , लोकनाथ पटेल , दुलारी जायसवाल, बलराम ठाकुर, संजय पटेल , डेनिश पटेल , डॉ. रामचरण , मोतीराम विश्वकर्मा , बलराम पटेल, रमेश ठाकुर, सुशील जायसवाल पंचायत पंच गण सहित समस्त ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे |