ग्राम पेण्ड्रा में विधायक की दुसरी बार आगमन पर समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी हर्षोल्लास होकर विधायक का भव्य स्वागत किया

ग्राम पेण्ड्रा में विधायक की दुसरी बार आगमन पर समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी हर्षोल्लास होकर विधायक का भव्य स्वागत किया
AP न्यूज़ : पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की प्रथम महिला विधायक ममता चंद्राकर जी का ग्राम पेंड्रा विकासखंड कवर्धा में विश्राम चन्द्राकर के निवास में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान एवं वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुई। ग्राम पेण्ड्रा में मा. विधायक की दुसरी बार आगमन पर समस्त ग्राम वासी एवं क्षेत्र वासी हर्षोल्लास होकर विधायक के भव्य स्वागत किया। इस भागवत कार्यक्रम में। कथा व्यास शुभम शर्मा ग्राम -परसवारा विकासखंड पंडरिया में जगदीश प्रसाद चन्द्रवंशी के निवास में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम मे शामिल हुई। इस भागवत कार्यक्रम में नवीन जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया, विधायक प्रतिनिधि स/लोहारा चेतन वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष स/लोहारा रूपेंद्र वर्मा, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा जलेश्वर राजपूत, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग शिवेंद्र चन्द्राकर, अध्यक्ष गौठान समिति अमलीडीह भरत चन्द्राकर, सरपंच संघ उपाध्यक्ष राजू चांद खान, पालेश्वर चंद्राकर, सरपंच परसवारा एवं बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे। आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ग्राम – करपी दरपी विकासखंड पंडरिया में सिंह वाहिनी क्रिकेट क्लब दलपी द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।

ग्राम दलपी के रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में प्रथम पुरुस्कार 31001, द्वितीय पुरुस्कार 15001 एवं तृतीय पुरुस्कार 5001 रुपये रखा गया था जिसमे तृतीय पुरुस्कार ग्राम-बम्हनी, द्वितीय पुरुस्कार ग्राम-दलपी एवं प्रथम पुरुस्कार ग्राम-डोंगरीगढ़ को विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर के हाथो से प्राप्त हुआ।
सिंह वाहिनी क्रिकेट क्लब दलपी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता पर डोंगरीगढ़ की टीम ने अपना कब्जा जमाया है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सिंह वाहिनी क्रिकेट क्लब दलपी को हराकर ग्राम डोंगरीगढ़ ने प्रतियोगिता के विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक ममता चंद्राकर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सिंह वाहिनी क्रिकेट क्लब दलपी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता की ओर से आयोजित क्रिकेट महाकुम्भ में इस बार ग्राम डोंगरीगढ़ ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब पाया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिंह वाहिनी क्रिकेट क्लब दलपी और ग्राम डोंगरीगढ़ के बिच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्राम डोंगरीगढ़ ने निर्धारित ओवर में 93 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पिछा करने उतरी वाहिनी क्रिकेट क्लब दलपी ने 6 विकेट खोकर 62 रन ही बना पायी। इस मैच को ग्राम डोंगरीगढ़ ने 30 रनो से जीत हसील की। प्रतियोगिता की विजेता टीम को मुख्यातिथि ने 31001 रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया, जबकि उप विजेता टीम को 15001 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।इस रात्रिकालीन क्रिकेट मैच कार्यक्रम में श्री नवीन जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया, श्री मनीष शर्मा, श्री चेतन वर्मा, रूपेंद्र वर्मा, जलेश्वर राजपूत, पालेश्वर चंद्राकर, खिलाडीगण एवं बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे।
