ChhattisgarhKabirdham
कृष्ण जन्माष्टमी पर महली मे नटखट टोली नें फोड़ा मटकी

कृष्ण जन्माष्टमी पर महली मे नटखट टोली नें फोड़ा मटकी
ग्राम महली मे छोटे छोटे बच्चों की नटखट टोली नें धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया नटखट टोली मे आसी कृष्ण के रूप मे अपने टोली के साथ दही हांडी का आनंद लिया और अंत मे मटकी भी फोड़ा गया नटखट टोली में ओम चंद्राकार, भावेश , मोटू , लल्ला , चीकू डिंपल , रितु , संध्या , प्रियंका शामिल रहे और हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की जय घोष के साथ नाच गाना करते हुए मटकी फोड़ा गया ।
