केवरई यादव युवा संगठन द्वारा किया गया पदाधिकारीयों का चयन


कवर्धा- 31/05/2022 , मंगलवार को ग्राम घोघरा कला के राधा कृष्ण मंदिर में केवरई यादव के युवाओं द्वारा बैठक आयोजित किया गया जिसमे युवा पीढ़ी को समाज के विकास और उत्थान तथा समाज के पिछड़े लोगो को साथ में लेकर चलने तथा सभी की सहभागिता के बारे में चर्चा किया गया, इस शुभ अवसर पर सर्व सहमति से केवरई युवा संगठन के पदाधिकारियों का भी चयन किया गया जिसमे केवरई यादव युवा अध्यक्ष पद पर सुशील यादव ( खैरझिटी ), उपाध्यक्ष कमलेश यादव ( बोरिया ), बुधारी यादव ( घोघरा खुर्द ), भुनेश्वर यादव ( पंडरीपथरा ), रामखिलावन यादव ( लिम्हाईपुर ), सचिव जुड़ावन यादव ( रोहरा ), सह सचिव व मीडिया प्रभारी दीपक यादव ( मडमडा ), कोषाध्यक्ष राजू यादव ( रोहरा ) का चयन किया गया l इस अवसर पर सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता पालेश यादव , राम भजन यादव, कुमार यादव, रामकुशल यादव, रमेश यादव, श्रवण यादव, सुखनंदन यादव, राजू यादव, गोलू यादव, मुकेश यादव, राकेश यादव, सुभाष यादव, राजेश यादव, राजू राम यादव, जगन्नाथ यादव, हीरा प्रसाद यादव, दिनेश यादव, द्वारिका यादव,उमेश यादव,परस यादव , सुनील यादव , रामाधार यादव , दिलेश यादव एवं सभी युवाओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही l



