कवर्धा में आदिवासी कांग्रेस कमेटी के तत्त्वाधान मे एकदिवसीय भेंटवार्ता सम्पन्न

कवर्धा में आदिवासी कांग्रेस कमेटी के तत्त्वाधान मे एकदिवसीय भेंटवार्ता सम्पन्न

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा: दिनांक 20/09/2025 दिन शनिवार स्थान कांग्रेस कार्यालय कवर्धा में आदिवासी कांग्रेस कमेटी के तत्त्वाधान मे एकदिवसीय भेंटवार्ता सम्पन्न जिसमे मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष श्री नारायण धुर्वे, प्रहलाद सिंह धुर्वे जिला मीडिया प्रभारी आदिवासी कांग्रेस कमेटी कवर्धा , कार्रकारी एवं जिला अध्यक्ष संतोष धुर्वे, उपाध्यक्ष संजय धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष बोड़ला मुकेश धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष कवरधा संतोष मरकाम रमेश मेरावी(पूर्व जनपद सदस्य), मानस धुर्वे, नोमन धुर्वे, मुकेश धुर्वे (पूर्व सरपंच सिल्हाटी), प्रताप धुर्वे, धनीराम मेरावी उनेश्वर धुर्वे, और अन्य कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

साथ ही प्रहलाद धुर्वे जिला मीडिया प्रभारी आदिवासी कांग्रेस कमेटी ने सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस कमेटी कवर्धा आगे बढ़कर साथ में ब्लाक सेक्टर एवम पोलिग बूथ सेक्टर में आगे चलकर पार्टी को और जायदा संगठित एवम बहुत सारे पार्टी में बदलाव भी लाना है साथ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर मजबूत करने का जिम्मा भी उठाया है.