दिनांक 11/08 /2021 को ओबीसी महासभा पंडरिया के द्वारा तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल, गृहमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम ओबीसी समाज के संरक्षण, हित संवर्धन एवं प्रगति के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख बिंदु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की भांति एस्ट्रोसीटी एक्ट ओबीसी के लिए भी लागू किए जाने, मंडल कमीशन की अनुशंसा को पूर्णत: लागू किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार से मांग किये जाने, राष्ट्रीय जनगणना 2021 के जनगणना फार्मेट के कालम नंबर 13 में ओबीसी के लिए कोड नंबर 03 और सामान्य वर्ग के लिए कोड नंबर 04 प्रावधान किए जाने हेतु अशासकीय संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने, पांचवीं अनुसूची में दिये गये प्रावधान ओबीसी के लिए लागू करने, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग को मध्यप्रदेश की भांति संवैधानिक दर्जा दिया जाये, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के आदेश क्र./259 /स्वा.आ.अं.मा./2021-22 रायपुर दिनांक 13/07/2021 के अनुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हेतु 6826 पदो का सृजन किया गया है। उक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिकांश जिला में शाला को ईकाई मानकर विज्ञापन किया गया है, जिससे अधिकांश पद अनारक्षित श्रेणी में आने के कारण आरक्षित वर्गों के साथ अहित होगा। अतः जिले को इकाई मानकर समेकित विज्ञापन जारी किया जाये आदि की मांग ओबीसी महासभा पंडरिया के द्वारा की गई। ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ नवल किशोर साहू, सीताराम साहू, संजीव साहू, प्रमोद साहू, रामप्रसाद साहू, जयकिशन साहू, किशन चंदवंशी गीताराम साहू, धनराज चंदवंशी आदि सम्मलित हुए।
बोड़ला के युवाओं ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की 49 वीं पुण्यतिथि मनाई
Thu Aug 12 , 2021