21 अगस्त भारत बंद को ओबीसी महासभा समर्थन करती है : विप्लव साहू

खैरागढ़ : बेमेतरा में जिला ओबीसी महासभा अधिवेशन में जिला पंचायत सभापति और दुर्ग संभाग के अध्यक्ष विप्लव साहू प्रमुख अतिथि और प्रदेश भर के ओबीसी समुदाय के नेता इसमे शामिल हुए. कार्यक्रम में विप्लव साहू ने आह्वान किया कि एसटी एससी वर्ग द्वारा आगामी 21 अगस्त के भारत बन्द को हमारा समर्थन रहेगा. क्योकि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजति भी पिछड़े वर्ग में आते हैं और हम अन्य पिछड़े वर्ग के हित-अहित और संवैधानिक अधिकार भी एक जैसे है.

ओबीसी समाज देश का सबसे बड़ा 52 फ़ीसदी वर्ग है, लेकिन देश के तमाम संसाधन, व्यापार-वाणिज्य, मीडिया और प्रशासन में एसटी एससी और ओबीसी की भागीदारी आंशिक ही है. ओबीसी वर्ग का न बहुत सम्मान हुआ न बहुत अपमान हुआ, वह न बहुत कमजोर हुआ. इसीलिए उसके नेतृत्व करने वाले लोग उभर नहीं पाए, जो कुछ थोड़े बहुत उभरे वह षड्यंत्र के शिकार हो गए.
आज लोगों को हालात के बारे में अवलोकन करना चाहिए तभी उसके संवैधानिक अधिकार नौकरी, बिजनेस आदि व्यवस्था हो पाएगी. हमारे हिस्से का संघर्ष दूसरा नही करेगा, इसलिए सजग ओबीसी को 21 अगस्त के बंद में शामिल होना चाहिए.

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष खिलेश्वरी, महासचिव मंतर यादव, सिन्हा समाज के प्रदेश संयोजक दीपक सिन्हा, किसान नेता राम सहाय वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए किशोर निषाद, डॉ भोला साहू, निलेश यादव, लोकेश निषाद शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला स्तरीय एकदिवसीय संत गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव संपन्न

जिला स्तरीय एकदिवसीय संत गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव संपन्न मानस रसिकों को अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया AP न्यूज़ बेमेतरा : श्री रामचरितमानस संघ जिला बेमेतरा द्वारा वार्ड नंबर 14 , नवधा मंच सिंघौरी बेमेतरा में एकदिवसीय जिला स्तरीय संत गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष […]

You May Like

You cannot copy content of this page