कवर्धा:- सीटी बस की सुविधा जल्द शुरू कराने NSUI ने सौपा ज्ञापन।

सीटी बस की सुविधा जल्द शुरू कराने NSUI ने सौपा ज्ञापन।

आज दिनांक 14/07/23 को NSUI कबीरधाम के द्वारा स्कूल व कॉलेज के छात्रों के सुविधा के लिए सिटी बस संचालित करने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
NSUI जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने बताया कि नवीन हाईटेक बस स्टैंड के शुभारंभ होने के पश्चात सिटी में बसों का आवागमन बंद हो गया है जिससे ग्रामीण व वनांचल क्षेत्रो से स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को बस स्टैंड से स्कूल कॉलेज जाने के लिए आवागमन में असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सिटी बस व टैक्सी की सुविधा जल्द शुरू की जानी चाहिए व छात्रों के लिए न्यूनतम दर में भाड़ा निर्धारित किया जाए ताकि उनके जेब मे कोई प्रभाव न पड़े।
ज्ञापन सौपते वक्त NSUI जिला महासचिव ओमप्रकाश मिश्रा,प्रवीण वर्मा,जिला सचिव परमेश्वर धृतलहरे,प्रिस जाय,निखिल टंडन,गुलाब सहित छात्र व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
