NSUI ने लगाई कालेज में हेल्प डेस्क कार्यकर्ताओं के हौसला बढ़ाने पहुचे पूर्व जिला अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष


पांडातराई 14/8/2020 nsui छात्र संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के सहता व विषय संबंधित जानकारी देने के लिये अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई छात्र सहता केंद्र लगाया व अनेक छात्र छात्राओं की सहायता किया ज्ञात हो कि दिनांक 12/08/2020 को महाविद्यालय के द्वारा चयन सूची जारी किया गया था तथा मेरिट सूची अनुरूप प्रवेश दिया जायेगा प्रथम वर्ष के चयन सूचीमे महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.एस.सी. बी.ए. व बी.काम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सूची जारी किया गया तथा पहली सूची प्रवेश 20/08/2020 तक किया जायेगा बचे हुवे सीट हेतू पुनः मेरिट सूची के अनुरूप लिस्ट जारी किया जायेगा उक्त कार्यक्रम को व nsui के कार्यकर्ताओं के हौसला बुलंद करने के लिये nsui पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान व nsui जिला उपाध्यक्ष सीतेश चंद्रवंशी भी पहुचे एनएसयूआई इकाई पांडातराई के द्वारा आज विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थी सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) पांडातराई कॉलेज में लगाया गया जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष सद्दाम खान,जिलाउपाध्यक्ष सीतेश चंद्रवंशी,राजेश ठाकुर ,कॉलेज अध्यक्ष बासित खान, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी,कॉलेज उपाध्यक्ष रमाकांत,शोशल मीडिया प्रभारी झड़ीराम,अजय यादव,नगर सहसचिव जतीन पटेल, सूरज चंद्रवंशी एवम समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
