अब लॉकडाउन के दौरान खुलेंगी सराफा सहित ये दुकानें, भवन में शादी को भी मिली छूट, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश


गरियाबंद: कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। गरियाबंद जिले में भी 31 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। इसी बीच गरियाबंद प्रशासन ने लॉकडाउन में आंशिक छूट देने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार अब कपड़ा, जूता, बर्तन, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक, जनरल और सराफा बाजारा भी खुलेंगे। इन दुकानों के लिए प्रशासन ने दोपहर 12 से 2 बजे तक समय तय किया है। वहीं, मंडी भी दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी और सभी बैंक आधे स्टाफ के साथ काम करेंगे। प्रशासन ने होटल में शादी की अनुमति दे दी है, लेकिन 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल 4 हजार 328 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और बीते 24 घंटे में 9 हजार 631 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं कल 103 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 12494 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
नए मरीजों की पुष्टि के बाद 9 लाख 45 हजार 694 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 62 हजार 660 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 70,540 हो गई है।