पंडरिया कुकदूर: सचिव पर अधिकारी मेहरबान शिकायत सही पाए जाने पर भी कार्यवाही नहीं।

पंडरिया कुकदूर: सचिव पर अधिकारी मेहरबान शिकायत सही पाए जाने पर भी कार्यवाही नहीं।
जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्ही के सचिव पर सैकड़ों ग्रामवासियों ने कलेक्टर के पास शिकायत किया है कि सचिव भारत सिंह धुर्वे सरपंच के भोलेपन का फायदा उठाकर मनमानी और भ्रष्टाचार कर रहा है पंचों से किसी प्रकार का राय नहीं लेता है मनमाने प्रस्ताव करता है जिसकी जानकारी पंचों को भी नहीं रहता है।राशि आहरण कर उसे हजम कर जाता है दर्शाये काम का कहीं अता-पता नहीं है। पूरी तरह फर्जी बिल लगाकर भ्रष्टाचार को अंजाम देता है। किसी भी कार्य का हिसाब नहीं देता है शासकीय योजनाओं के बारे में भी नहीं बताता है। उसी पंचायत के निवासी होने के कारण उसके हौसले बुलंद है। दादागिरी करता है तथा जाओ जहां शिकायत करना है कर दो मेरा कुछ नहीं होगा ऐसा कहता है ऊंची पहुंच होने की बात कहता है जो कि सिध्द भी हो गया है। कलेक्टर के पास शिकायत करने पर उपसंचालक जिला पंचायत कबीरधाम की जांच टीम ग्राम में पहुची शिकायत सही पाया गया अनियमितता का भौतिक सत्यापन भी नहीं किया गया। और आज एक माह के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। जबकि इनके ऊपर लाखों रुपए फर्जीवाड़ा का आरोप है। शिकायत कर्ता उपसरपंच राजकुमारी,पंच अवधराम,फुलचराम,हंसाराम,सहसराम,तिजऊ राम, शत्रुघ्न, बिस्नू सहित अनेक ग्रामवासियों ने मांग किया पुनः
उपरोक्त मामले की जांच कर सचिव के विरूद्ध आर्थिक अपराध का मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जावे।