नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने समय सीमा की बैठक ली


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
नवपदस्थ कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने सर्वप्रथम अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर आवश्यक दिश निर्देश दिए। साथ ही दिए गए कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा कर अवगत कराना सुनिश्चित करने की बात कही। इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों से कार्यालयीन समस्याएं सुनने के साथ ही उसके निदान को लेकर सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
…………..