सूरजपुर मे सम्मानित होगा नई चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति

सूरजपुर मे सम्मानित होगा नई चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति

कवर्धा। जिला अध्यक्ष हरीश कुमार साहू ने बताया की सूरजपुर मे प्रदेश ओम् साईं रक्तदान समूह के द्वारा कवर्धा के हमारे नई चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति का नाम चयन हुवा जो समिति के सेवा कार्य कों अब प्रदेश स्तर मे सराहा जा रहा है समिति के द्वारा रक्तदान,जरूरत मंद बच्चों जो थैलीसीमिया व सिकलिंग के 58 बच्चों कों गोद लेकर निरंतर ब्लड उपलब्ध कराना गौसेवा के कार्यों मे भी विभिन्न सेवा कार्य समिति के द्वारा किया जाता रहा है इलाज से लेकर रेडियम पहनाकर मवेशियों कों सड़क दुर्घटनाओं से बचाने का पहल,अनाथ बच्चों कों समय समय पर वस्त्रदान एवं खिलौने उपलब्ध कराना। समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों कों आशानी ब्लड उपलब्ध कराया जाना समिति की बड़ी उपलब्धि रही है ।
अध्यक्ष हरीश साहू ने बताया की समिति कों ये तीसरी बार राज्य स्तर मे सम्मान मिलने जा रहा है पहले दुर्ग जिले मे फिर रायपुर जिले मे और इस बार 11 दिसम्बर कों सूरजपुर जिले मे सम्मानित करने के लिये आमंत्रित किया गया है ।