युक्तियुक्तकारण से शासकीय हाई स्कूल भूरभूसी में गणित व अंग्रेजी के नए शिक्षक नियुक्त — शिक्षा में आया नया उत्साह


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 08 अगस्त 2025//
छत्तीसगढ़ शासन की युक्तियुक्त कारण योजना के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भूरभूसी में गणित एवं अंग्रेजी विषय के दो व्याख्याताओं की नियुक्ति की गई है। लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे इस विद्यालय में अब नए शिक्षकों के आगमन से ग्रामवासियों, पालकों और विद्यार्थियों में नया उत्साह देखा जा रहा है।

विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि गणित और अंग्रेजी जैसे प्रमुख विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की उपलब्धता से न केवल छात्रों की पढ़ाई में तेजी आएगी, बल्कि परीक्षा परिणामों में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

ग्राम पंचायत मुरमुरी के सरपंच डोंगरू राम साहू ने कहा—
“यह नियुक्ति हमारे गांव के बच्चों के लिए एक बड़ा अवसर है। अब उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा गांव में ही मिल रही है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। हम शासन के इस कदम के लिए आभारी हैं।” विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भानु प्रताप साहू का कहना है कि नए शिक्षकों के आने से विद्यार्थियों की उपस्थिति और पढ़ाई के प्रति रुचि दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अब बच्चे नियमित कक्षाओं में भाग ले रहे हैं और कठिन विषयों को आसानी से समझ पा रहे हैं।
कक्षा 10वीं के छात्र वेदकुमार ने कहा—
“गणित और अंग्रेजी अब हमें कठिन नहीं लगते। नए अध्यापकों के मार्गदर्शन से हमारी पढ़ाई आसान और रोचक हो गई है।” कक्षा 10वीं की छात्राएँ कुमारी युगेश्वरी साहू और यामिनी साहू ने कहा—
“विशेषज्ञ शिक्षकों से पढ़ाई का यह अनुभव हमारे लिए अनमोल है। अब हम हर विषय को गहराई से समझ पा रहे हैं और बेहतर अंक लाने का आत्मविश्वास है।”
ग्रामवासी और विद्यालय परिवार का मानना है कि यह नियुक्ति आने वाले वर्षों में भूरभूसी को शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल बना सकती है। नए शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र न केवल बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, बल्कि उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपना स्थान बनाएँगे। यह पहल ग्रामीण शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगी।
विद्यालय परिवार और ग्रामवासी शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि शिक्षा के इस सकारात्मक बदलाव से आने वाली पीढ़ी का भविष्य और अधिक उज्ज्वल होगा।