कुई-कुकदुर – पंडरिया ब्लाक के वनाचल संकुल केंद्र नेउर में संकुल समन्वयक की पद तीन महीने से खाली पड़ा है।
इस संबंध में समन्वयक बनाने हेतु एक बैठक आयोजित किया गया जिसमें सभी शिक्षकों ने हस्ताक्षर किया।उक्त बैठक रजिस्टर का कापी मिडिया न्यूज़ में चल रहा है सवाल यह उठता है कि उस दस्तावेज की कापी मिडिया में बिना किसी जिम्मेदार व्यक्ति के सहमति के कैसे पहुंचा और अगर रजिस्टर चोरी हुआ तो एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं कराया गया दस्तावेज का रखरखाव में लापरवाही सिविल सेवा आचरण के तहत कार्यवाही बनता है। अपने ही विभाग के खिलाफ न्यूज़ लगवाने से पहले क्या प्राचार्य
विभाग से अनुमति लिए हैं। बैठक की सहमति में स्थानीय या दूसरे संकुल का कोई बात जिक्र नहीं है जिसमें अपने तरफ से न्यूज़ बताकर अधिकारी,जनप्रतिनिधि पर सवाल उठाया गया है जबकि जिले के अधिकांश संकुल में दूसरे संकुल के शिक्षकों को भी समन्वयक बनाया गया है। बताया जाता है कि संकुल प्राचार्य के द्वारा दो नाम पर प्रस्ताव दिया गया है। दस्तावेज वायरल करने वाले और जो बात दस्तावेज पर दर्ज नहीं है न्यूज़ में वह भी लिखा गया है इस पर शिक्षकों ने विरोध जताया है और जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। वर्जन प्राचार्य संकुल केंद्र नेऊर – बैठक के दौरान किसी द्वारा चोरी से रजिस्टर का फोटो कैप्चर कर मनमानी तरीके से मिडिया में मनगढ़ंत खबर दिया गया है।हमारे द्वारा कोई खबर नहीं दिया गया है किसके द्वारा किया गया जांच कर कार्यवाही किया जायेगा। उक्त समाचार का खंडन करता हूं।
पीएम श्री, स्वर्गीय लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय गंडई में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
Sat Oct 19 , 2024